Bihar Kushal Yuva Program – बिहार कुशल युवा प्रोग्राम : कुशल युवा प्रोग्राम ऑनलाइन आवेदन, पात्रता

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम : Bihar Kushal Yuva Program (KYP)

आज भारत के हर राज्यों में बेरोज़गारी बहुत बढ़ती जा रही है, और इस बढ़ती बेरोज़गारी का मुख्य कारण है जरुरी स्किल्स की कमी होना और सबसे ज़्यादा युवा बेरोज़गार बिहार में है।

इनके पास स्किल की भी कमी है तो युवाओ को सॉफ्टस्किल सिखाने के लिए बिहार सरकार ने बिहार कुशल युवा प्रोग्राम Bihar Kushal Yuva Program (KYP) शरू किया है जो की प्रदेश के युवाओ को रोज़गार और सक्षम बनाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है।

ये प्रोग्राम हिस्सा है बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन का, इस प्रोग्राम के तहत युवाओ को कई सारी स्किल सिखाई जाएगी जैसे की बेसिक एजुकेशन कंप्यूटर का, कम्युनिकेशन स्किल, अंग्रेजी सॉफ्ट स्किल की जानकारी दी जाती है।

बिहार सरकार का कहना है की ये की रोज़गार पाने और इंटरव्यू में अच्छा प्रदर्शन करने में इस प्रोग्राम से बहुत मिलेगी बिहार के युवाओ को इस प्रोग्राम से 

साल 2016 अक्टूबर में कुशल युवा योजना की शुरुआत हुई और तभी ये योजना बहुत पसंद किए जाने लगी थी।

युवाओ की बिच में, और इस प्रोग्राम के लिए बिहार रज्य के लाखो युवाओ ने ऑनलाइन पंजीकरण किया है और स्किल सीखी और अपनी स्किल सिखने के बाद नौकरी प्राप्त की है। चूंकि योजना के लिए प्रतिक्रिया बहुत बड़ी है।

बिहार सरकार ने आगामी युवाओं के लाभ के लिए इस योजना की फिर से शुरुआत की है । जैसा कि यह योजना संदर्भित करती है,  जो कंप्यूटर ज्ञान और अंग्रेजी स्किल्स की कमी के कारण पिछड़ जाते हैं यह उन बच्चों की मदद करती है।

अब बिहार के युवा कुशल युवा प्रोग्राम आवेदन / पंजीकरण फॉर्म भरकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। और अब इस आर्टिकल में हम आपको इस प्रोग्राम की पूरी जानकारी आपको बतायेगे 

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम क्या है? What is Bihar Kushal Yuva Program ?

बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन (बीएसडीएम) ने “कुशल युवा प्रोग्राम Bihar Kushal Yuva Program ” के नाम से एक अनूठा स्किल्स ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया है।

इस प्रोग्राम में 15-28 वर्ष के आयु वर्ग के और कम से कम 10 वीं कक्षा पास हुए राज्य के सभी इच्छुक युवा इसमें हिस्सा ले सकते है, ये कुशल योजना युवाओ के रोज़गार पाने के लिए जरुरी स्किल्स में वृद्धि करेगा।

इस सॉफ्ट स्किल्स ट्रेनिंग में जीवन कौशल, कम्युनिकेशन स्किल्स अंग्रेजी और हिंदी दोनों में और बेसिक कंप्यूटर एजुकेशन स्किल्स  शामिल होगी जो बदले में उनकी रोजगार क्षमता को बढ़ाएगी और नौकरी पाने में युवा को आसानी होगी। 

कुशल युवा प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य क्या है? What is the objective of Kushal Yuva Program?

कुशल युवा प्रोग्राम को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य बिहार के युवाओ को मुफ्त में सॉफ्टस्कील्स ट्रेनिंग देना और उन के स्किल्स को और बहतर बनाना जिससे युवाओ को रोज़गार मिलेगा और और बिहार राज्य में बेरोज़गारी भी घटेगी।

इससे गरीभी रेखा में जीवनयापन करने वालो का भी विकास होगा और इस योजना के जरिये रोज़गार पाकर युवाओ अपने परिवार का भरण-पोषण कर पाएंगे।

उनके जीवन स्तर में भी सुधर होगा, युवा आत्मनिर्भर और सशक्त भी बनेगे यही इस योजना का शुरू करने का मुख्य उद्देश्य है| 

कुछ महत्वपूर्ण तथ्य बिहार कुशल युवा योजना के 

  • साल 2016 के दिसंबर में बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन के द्वारा इस प्रोग्राम की शुरुआत हुई थी।
  • बिहार राज्य के युवा इस योजना के पात्र है जो की कम से कम 10वीं कक्षा उत्तीर्ण किए हो और उनकी उम्र 15 से 28 वर्ष के बिच में हो। 
  • बेसिक कंप्यूटर एजुकेशन, जीवन कौशल, एव संचार कौशल ये 3 घटक शामिल है इस कुशल युवा प्रोग्राम के कोर्स में।
  • ऑनलाइन लर्निंग का इस्तेमाल होगा युवाओ को ट्रेनिंग देने के लिए।
  • 240 घंटे का समय दिया जायेगा इन सभी कोर्स को ख़तम करने के लिए जिसमेंसे 40 घंटे जीवन कौशल के लिए, 80 घंटे कम्युनिक्शन स्किल्स के लिए और बचे 120 घंटो में बेसिक कंप्यूटर एजुकेशन दी जाएगी।

कुशल युवा प्रोग्राम कोर्स सूची 

वर्तमान में इस प्रोग्राम के कोर्स इस प्रकार है, इस कोर्स को आने वाले समय में और अपडेट किया जा सकता है 

  1. पहले कोर्स में अंग्रेजी और हिंदी में बोलना, सुनना, समझना, पढ़ना और लिखना शामिल है 
  2. दूसरे कोर्स में बेसिक कंप्यूटर एजुकेशन शामिल है 
  3. तीसरे कोर्स में जीवन संचार और सॉफ्टस्कील्स शामिल है 

कुशल युवा प्रोग्राम कोर्स फीस 

  • कुशल युवा योजना में लाभार्थी को एक हज़ार रूपए देना होगा सिक्योरिटी डिपॉजिट के रूप में प्रवेश लेते समय ये पैसा वापिस कर दिया जायेगा उम्मीदवार के सफलतापूर्वक कोर्स ख़तम करने पर 
  • एक महीने के अंदर ये सिक्योरिटी डिपॉजिट उम्मीदवार के बैंक में भेज दी जाएगी ट्रेनिंग अवधि पूरा होने पर 
  • उम्मीदवारों को प्रशिक्षण की अवधि पूरा होने के एक माह के भीतर शुल्क बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी|
  • ये सिक्योरिटी डिपॉजिट वापिस नहीं की जाएगी अगर उम्मीदवार ने अगर बिच में छोड़ दिया हो इस कोर्स को या फिर वो पास नहीं कर पाता हो फाइनल परीक्षा को तीन बार परीक्षा देने पर भी 

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम पात्रता Bihar Kushal Yuva Program Eligibility Criteria

बिहार राज्य के युवा जो इस कुशल युवा प्रोग्राम में आवेदन करना चाहते हैं, तो उन्हें फिर कुछ पात्रता को पूरा करना होगा जो किस इस प्रकार है 

  • इस युवा प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए आवेदक  को बिहार राज्य का स्थाई निवासी होना चाइये और उसके पास कोई रोजगार या स्वरोजगार नहीं है।
  • आवेदक की आयु 15 से 28 वर्ष के बीच में होनी चाहिए पर ये आयु सिमा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए ये 33 वर्ष तक है और ओबीसी के लिए 31 वर्ष तक है और जो आवेदक विकलांग है उनके लिए ये आयु सिमा 33 वर्ष तक है।
  • आवेदक कम से कम दसवीं पास होना चाइये और उसको एक हज़ार रुपए जमा करना होगा सिक्योरिटी डिपॉजिट्स के रूप में।

कुशल युवा प्रोग्राम के लिए आवश्यक दस्तावेज और कागज़ात Important Documents for Kushal Yuva Program

जो युवा इस कुशल युवा प्रोग्राम में भाग लेना चाहते हैं उनके पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज होने चाहिए, जिसके बाद वे सभी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं और सॉफ्टस्कील्स  ट्रेनिंग ले सकते हैं:

  • निवास प्रमाण होना चाइये आवेदक के पास 
  • आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाइये 
  • अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देना होगा 
  • शिक्षा प्रमाण पत्र और आयु प्रमाण पत्र होना चाइये 
  • राशन कार्ड और वोटर आईडी कार्ड
  • युवा को अपनी पासपोर्ट साइज फोटो देना होगा 

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम ऑनलाइन आवेदन Bihar Kushal Yuva Program Online Registration

अगर आपके पास ऊपर बतायेगए सारे दस्तावेज़ है और आप इस कुशल योजना की पात्रता पूरी करते है तो आप कुशल युवा प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा जो की इस प्रकार है 

  • सबसे पहले आवेदक को बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। डायरेक्ट वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ पर क्लिक करे 
  • जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन वेबसाइट का।
  • अब आपको कुशल युवा प्रोग्राम नाम का एक ऑप्शन दिया होगा होम पेज पर उस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • अब आप के सामने खुल जायेगा एक नया पेज क्लिक करने के बाद।
  • अब अबको एक नया ऑप्शन मिलेगा क्लिक हियर टू अप्लाई नाम का नए पेज पर और उसपर आपको क्लिक करना होगा और आपके सामने फॉर्म खुल जायेगा ऑनलाइन करने के लिए। 
  • अब आपको ऑनलाइन आवेदन फ्रॉम में कुछ जानकारी भरनी होगी जैसे की आपका नाम, निवास पत्र, आधार नंबर इत्यादि।
  • अब आपके अपना मोबाइल नंबर देना होगा और उस नंबर पर आपको एक OTP भेजा जायेगा।
  • जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको OTP आएगा।
  • अब आपको OTP डाल देना होगा और आपको कुछ मांगे गए जरुरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा।
  • जरुरी दस्तावेज़ों को अपलोड करने के बाद क्लिक कर देना होगा सबमिट बटन पर।
  • आपकी ऑनलाइन आवेदन पूरा होजायेगा क्लिक करने के बाद।

कुशल युवा प्रोग्राम का स्टेटस कैसे देखे?How To Check Status of Kushal Yuva Program

अगर अपने कुशल योजना में आवेदन किया है और आप अपने आवेदन का स्टेटस चेक करना चाहते है, तो आपको निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करना होगा 

  • अगर आपको अपने कुशल युवा योजना की आवेदन स्तिथि को देखना चाहते है तो आपको सबसे पहले जाना होगा आधिकारिक वेबसाइट पर बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन की 
  • स्टेटस चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन आईडी या आधार कार्ड नंबर में से किसी एक को चुनें।
  • अब अपनी जन्मतिथि दिए गए बॉक्स को भरें
  • अब इमेज में दिखाया गया कैप्चा कोड भरें
  • सारी जानकारी भरने के बाद अब आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने आपके फॉर्म का स्टेटस खुल जाएगा

कुशल युवा योजना की मुख्य विशेषताएं Kushal Yuva Program Salient Features

  • इस कौशल युवा योजना में युवाओ को सॉफ्टस्कील्स सिखयेजयेगी जिसमे में तीन चीज़े शामिल है कम्युनिकेशन स्किल्स इंग्लिश और हिंदी दोनों में, बेसिक कंप्यूटर एजुकेशन और जीवन कौशल जो की 240 घंटे तक का होगा।
  • इस योजना में प्रशिक्षण करने के लिए ई-लर्निंग मोड का उपयोग किया जाएगा।
  • इस पुरे कोर्स को करने के बाद और फाइनल परीक्षा पास करने के बाद आपको एक सर्टिफिकेट मिलेगा।
  • कुशल योजना के माध्यम से यवओ को रोजगरार मिलने में भी आसानी होगी।

FAQs – KUSHAL YUVA PROGRAM


तो आज हमने आपको इस आर्टिकल में बिहार कुशल युवा प्रोग्राम से जुडी सारी जानकारी आपको बताया और अगर आपके मन में कोई सवाल हो इस योजना से तो आप हमें कमैंट्स बॉक्स में कमैंट्स करके पूछ सकते है हम आपको जल्द से जल्द जवाब देंगे।

अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा तो आप इस आर्टिकल को शेयर कर सकते है जिसको इस योजना के बारे में जानकारी चाइये रहेगी 

Sanjeev
Sanjeev

Hello Friends, my name is Sanjeev Kumar. I am from Kanpur and I have been in the industry of education, training and mentoring for 20 years now. I love imparting what I have learnt and sharing my knowledge. I hope my articles benefit you.

On this website you will also find information regarding goverment jobs, goverment schemes , various scholorships , etc.

Hope you find all these information helpful!
You can write to me at skumar@indiacareeradvice.com

Articles: 115

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *