पायलट कैसे बने – How to become a commercial pilot

दोस्तों क्या आपका सपना आसमान में उड़ने का है. क्या आप एक पायलट बनना चाहते हैं. स्वागत है आपका हमारे इस आर्टिकल – पायलट कैसे बने – How to become pilot in india (we will talk about commercial pilots here). इस आर्टिकल में हम आपको इस कैरियर ऑप्शन के बारे में सारी जानकारी देंगे।

Do you have a dream to fly in the sky?

Do you want to be a pilot Welcome to our article – How to become a pilot – How to become pilot in India (we will talk about commercial pilots here). In this article, we will give you all the information about this career option.

पायलट बनने के लिए जरूरी योग्यता / Qualification required to become a pilot

अगर आप पायलट बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको १२ क्लास पास करना पड़ेगा। १२ वी में आपके कम से कम ५०% नंबर होना चाहिए और आपका स्ट्रीम साइंस से होना चाहिए जिसमे फिजिक्स और मैथ्स मुख्य सब्जेक्ट हो ।

उसके बाद ही आप पायलट ट्रेनिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

If you want to become a pilot, first you have to pass 12 classes. In 12th, you should have at least 50% number and your stream should be from Science, in which Physics and Maths are the main subjects.

Only then can you apply for pilot training.

इसके अलावा कुछ और – Eyesight requirements to become pilot

1. आपकी लम्बाई कम से कम ५ फ़ीट की होनी चहिये (Length should be atleast 5 ft)

2. आपकी आँखों का विज़न ६/६ होना चाहिए पर अगर ६/६ नहीं है तो थोड़ा छूट मिल जाता है अगर ये ठीक हो सकता है (Vision should be 6/6 , if not then should be there a chance for correction)

3. तीसरा आपको ऊंचाई से डर नहीं लगनआ चाहिए . (No fear of hieght)

how to become a commercial pilot

पायलट कैसे बने / How to become pilot – step by step

1. १२ वी साइंस से ५०% कम कम से उत्तीर्ण करे ( स्ट्रीम आपकी साइंस हो और फिजिक्स और मैथ्स मुख्य सब्जेक्ट्स हों)

(You should clear 12th in science stream with minimum 50% marks)

2. फ्लाइंग इंस्टिट्यूट में अप्लाई करें / Apply at the flying institutes:

आप किस फ्लाइंग क्लब से कोर्स करना चाहते हैं उनसे कांटेक्ट करें और पता करे की क्या उनका कोई परीक्षा है जो लिखनी पड़ेगी। अलग अलग फ्लाइंग इंस्टीटूट्स की एडमिशन प्रोसेस अलग अलग हो सकता है. सो आपको उन से एक एक करके पता करना पड़ेगा

Contact which flying club you want to take a course from and find out if they have any exam that will have to be written. The admission process of different flying institutes can be different. So you have to find them one by one

3. स्टूडेंट पायलट लाइसेंस के लिए अप्लाई करें / Apply for student pilot license:

इसकी जरूरत पड़ेगी ट्रेनिंग के वक़्त। इसके लिए आपको मौखिक परीक्षा देनी होगी जो आपके इंस्टिट्यूट के चीफ इंस्ट्रक्टर या DGCA (Director general op Civil Aviation) के लोग लेंगे।उसके बाद ही आपको छोटे जहाज और ग्लाइडर्स उड़ाने का इज़ाज़त होगा

It will be needed at the time of training. For this, you will have to take an oral examination which will be taken by the Chief Instructor of your institute or DGCA (Director general op Civil Aviation). After that you will be allowed to fly small ships and gliders.

4. कमर्शियल पायलट लाइसेंस (CPL) के लिए अप्लाई करे / Apply for CPL (Commercial Pilot License)

जब आपका कोर्स पूरा हो जायेगा तो आपके पास कम से कम २५० घंटे का फ्लाइंग एक्सपीरियंस होगा। अब आप CPL के लिए अप्लाई कर सकते हैं। और एक बार आपके पास ये लाइसेंस आ गया फिर आप सभी एयरलाइन्स में पायलट के जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

When your course is completed, you will have at least 250 hours of flying experience. Now you can apply for CPL. And once you have this license, then you can apply for a pilot job in all airlines.

अगर आप प्राइवेट प्लान्स चलना चाहते हैं तो आपको “प्राइवेट पायलट लाइसेंस ” के लिए अलग से अप्लाई करना होगा

To fly private aeroplanes, you need to apply for Private Pilot License

पायलट ट्रेनिंग इंस्टिट्यूटस इन इंडिया / Pilot training institutes in India

If you wish to become a pilot, you can find out from the institutes given below. These are some known clubs. There are more institutes which are not in this list. You can find out from flying clubs in your state

अगर आप पायलट बनने का ख्वाब रखते है तो नीचे दिए गए इंस्टीटूट्स से पता कर सकते हैं। ये कुछ जाने पहचाने क्लब्स हैं। और भी इंस्टीटूट्स हैं जो इस लिस्ट में नहीं है. आप अपने स्टेट के फ्लाइंग क्लब्स से पता लगा सकते हैं

  • मध्य प्रदेश फ्लाइंग क्लब , इंदौर ( Madhya Pradesh Flying Club, Indore)
  • बॉम्बे फ्लाइंग क्लब , मुंबई (Bombay Flying Club, Mumbai)
  • असाम फ्लाइंग क्लब , गुवाहाटी (Asam Flying Club, Guwahati)
  • बिहार फ्लाइंग इंस्टिट्यूट , पटना (Bihar Flying Club, Patna)
  • गोवेरमेंट फ्लाइंग ट्रेनिंग स्कूल, जक्कुर एरोड्रोमे , बैंगलोर (Jakkur Flying Club, Bangalore)
  • राजस्थान स्टेट फ्लाइंग स्कूल, जयपुर (Rajasthan State Flying School, Jaipur)
  • गोवेरमेंट एविएशन ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, भुवनेश्वर (Government Aviation training center, Bhuvneshwar)
  • करनाल एविएशन क्लब, करनाल, हरयाणा (Karnal Aviation Club, Haryana)
  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी , राय बरेली , उत्तर प्रदेश (Indra Gandhi National Flying Academy, RaiBareli, UP)

क्या ये सही करियर है आपके लिए? / Is it write career for you?

ये तो आपको ही सोचना पड़ेगा। पायलट बनना एक कठिन कोर्स हैं पर ये कैरियर बहुत ही शानदार है इस फील्ड में सैलरी तो अच्छी है ही साथ में देश विदेश घूमने का मौका भी मिलता है।

You only have to think this. Becoming a pilot is a difficult course, but this career is very excellent, salary in this field is good as well as the opportunity to travel abroad.

How to become Flight Attendant / Cabin Crew in India how to become air hostess in india

एविएशन कम्पनीज जहाँ आप अप्लाई कर सकते हैं एयरलाइन पायलट के पोस्ट पे जैसे (Aviation companies where you can apply)

Spice Jet ( https://www.spicejet.com/ ), Go Air ( https://www.goair.in/ ), Air Asia ( https://www.airasia.com/en/gb )

सो दोस्तों इस तरह से आप पायलट बनने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं

सो दोस्तों कैसा लगा आपको ये आर्टिकल और आपकी क्या राय है पायलट बननें के बारे में हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

हमें आपके फीडबैक का इंतज़ार रहेगा

So guys, this is the way you can fulfill your dream of becoming a pilot. So friends, how did you like this article and what is your opinion, do tell us by commenting about becoming a pilot. We look forward to your feedback. You friend Sanjeev!

2 thoughts on “पायलट कैसे बने – How to become a commercial pilot

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *