Gemologist | जेमोलॉजिस्ट – १२ के बाद करियर ऑप्शन

2

दोस्तों आपने अभी बारवीं की परीछा दी है और आप एक थोड़ा अलग हटके करियर ऑप्शन सोच रहे हैं, तो जेमोलॉजिस्ट होना आपके लिए एक अच्छा करियर ऑप्शन है.. स्वागत है आपका हमारे इस लेख में ” Gemologist जेमोलॉजिस्ट – १२थ के बाद करियर ऑप्शन “.

Gemology – जेमोलाजी क्या है ?

जेमोलाजी जेमस्टोन्स का वैज्ञानिक अध्यन है। जब आप जेमोलाजी में कोई कोर्स करते हैं तो आप अलग अलग तरह के जेमस्टोन्स का डिटेल में पअढ़ाई करते हैं. आप न ही इनके बारे में डिटेल में पड़ते हैं बल्कि आपको इस चीज का भी ज्ञान दिया जाता है की इन जेमस्टोन्स का इस्तेमाल जूलरी मनुफैचरिंग या अन्य जगहों में कैसे होता है. और आपके इसके और भी अन्य मापदंडों के बारे में पड़ते हैं

gemology - career options after 12th Gemologist

जेमोलाजी में करियर ऑप्शन क्या है और जेमोलॉजिस्ट ( Gemologist )क्या होता है?

जैसा हमने पहले कहाँ जेमोलाजी में हम जेमस्टोन्स के बारे में पढ़ते हैं और जो लोग इसमें महारत हासिल कर लेते हैं वो जेमोलॉजिस्ट कहलाते हैं। जेमोलॉजिस्ट (Gemologist ) को जेमस्टोन्स और उनकी अलग अलग मेटल्स के साथ कम्पेटिबिलिटी का पता होता है और वो जेवेलरी मेकर्स को इस फील्ड में एडवाइस कर सकते हैं।

जेमोलॉजिस्ट के लिए करियर ऑप्शन क्या है ? Gemologist Jobs

अधिकतर जेमोलॉजिस्ट ( Gemologist ) गहनों के डिज़ाइन और मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री में एम्प्लॉयड होते हैं. वैसे तो ये प्रोफेशन हमारे देश में बहुत पुराना है. आज भी हमे जब गहनों की जरूरत होती है हम सुनार की दुकान पे जाते हैं. पर आज के मॉडर्न समय में बड़ी बड़ी कम्पनीज हैं जो ये काम करती है और ऐसे जानकार लोगों को एम्प्लॉय करती हैं।

अगर आप जॉब करने के इच्छुक नहीं हैं तो ये एरिया आपके लिए entrepreneur होने का रास्ता भी खोल देता है और आप अपना खुद का काम भी चलो कर सकते हैं.

इसलिए दोस्तों ये एरिया आपके लिए एक बढ़िया करियर ऑप्शन हो सकता है.

जेमोलॉजिस्ट कौन बन सकता है?

सबसे अछि बात ये है की एक जेमोलॉजिस्ट होने के लिए आपको किसी स्पेशल स्ट्रीम की आवश्यकता नहीं है. अपने अपनी १२ के पड़े किसी भी स्ट्रीम से की हो जैसे आप आर्ट्स लेके पड़े हैं या साइंस लेके, आप इस फील्ड में एंटर कर सकते हैं. १२ के बाद इस एरिया में कोर्सेज ओपन हो जाते है.

सबसे जरूरी ये है की जेमस्टोन्स आपका पैशन होना चाहिए। अप्प इस एरिया में तभी सक्सेस पायेंगे जब आपका इस एरिया में जबरदस्त इंटरेस्ट है। नहीं तो ये आपके लिए एक कोर्स बन के रह जायेगा

जेमोलाजी में कोर्सेज क्या क्या है – Gemology Course

सो ये सबसे जरूरी चीज है जो आप जानना चाहेंगे। इस एरिया में आपके पास नीचे लिखे हुए ऑप्शंस हैं। .

  • सर्टिफिकेट कोर्सेज ( 12th पास करने के बाद कर सकते हैं )
  • डिप्लोमा कोर्सेज ( 12th पास करने के बाद कर सकते हैं )
  • ग्रेजुएट डिग्री ( 12th पास करने के बाद कर सकते हैं )
  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्सेज ( डिप्लोमा कोर्सेज या ग्रेजुएट डिग्री करने के बाद )
  • पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कोर्स ( ग्रेजुएट डिग्री या पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा के बाद)

सो जैसा अपने देखा दोस्तों १२ करने के बाद भी कोर्सेज हैं जो करके आप इस फील्ड में ज्वाइन कर सकते हैं फिर आप धीरे धीरे आगे भी पड़े कर सकते हैं. चलिए इन कोर्स ऑप्शंस को एक एक करके देखते हैं

gemology - jewelry design Gemologist

सर्टिफिकेट कोर्सेज इन एरिया ऑफ़ जेमोलाजी

12th पास करने के बाद कर सकते हैं। ये कोर्सेज किसी एक एरिया में आपको ट्रेनिंग देते हैं जैसे की

  • हार्ड शेप ग्रेडिंग
  • डायमंड ग्रेडिंग
  • ज्वेलरी डेसिंग
  • ज्वेलरी मार्केटिंग

और भी कई सर्टिफिकेट कोर्सेज हैं

डिप्लोमा कोर्सेज इन एरिया ऑफ़ जेमोलाजी

वैसे तो कई कोर्सेज हैं डिप्लोमा लेवल पे जो कई इंस्टीटूट्स ऑफर करते हैं पर नीचे लिखे कुछ कोर्सेज काफी पॉपुलर हैं

  • डिप्लोमा इन जेमोलाजी
  • डिप्लोमा इन डायमंड ट्रेड मैनेजमेंट
  • डिंप्लोमा इन डायमंड प्रोसेसिंग

बैचलर्स और मास्टर्स कोर्सेज जेमोलाजी एरिया में

इस एरिया में ज्यादा ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज नहीं है. डिग्री या पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कोर्स इस एरिया में ज्वेलरी और फाइन आर्ट्स की केटेगरी में आता है जैसे की

  • बैचलर्स ऑफ़ फाइन आर्ट्स इन ज्वेलरी डिज़ाइन
  • मास्टर्स ऑफ़ फाइन आर्ट्स इन ज्वेलरी डिज़ाइन
  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन डायमंड टेक्नोलॉजी
  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन ज्वेलरी मैन्युफैक्चरिंग

और फिर जब आप मास्टर्स करते हैं तो अलग अलग एरिया में स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं

कॉलेजेस इन एरिया ऑफ़ जेमोलाजी

और भी कॉलेजेस / ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट हैं इस एरिया में. हो सकता है कोई कॉलेज आपके एरिया में भी हो.

जरूरी ये है की आपको ये समझना है की आपका इंटरेस्ट है की नहीं इस एरिया में और फिर आप फैसला ले. इस एरिया में पैशन होना बहुत जरूरी है.

सो दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको ये इनफार्मेशन पसंद आयी होगी।

आपने क्या इसमें कोर्स किया है ? . कमेंट बॉक्स में लिख कर जरूर बाताएँ!

आपका दोस्त संजीव

Sanjeev

Hello Friends, my name is Sanjeev Kumar. I am from Kanpur and I have been in the industry of education, training and mentoring for 20 years now. I love imparting what I have learnt and sharing my knowledge. I hope my articles benefit you. On this website you will also find information regarding goverment jobs, goverment schemes , various scholorships , etc. Hope you find all these information helpful! You can write to me at skumar@indiacareeradvice.com

2 thoughts on “Gemologist | जेमोलॉजिस्ट – १२ के बाद करियर ऑप्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Prime Minister Jeevan Jyoti Bima Yojana

Tue Apr 27 , 2021
Feinds today we will look at this government scheme “Prime Minister Jeevan Jyoti Bima Yojana” . Every member of the family is a valuable asset. If you are an earning member of the family then the responsibility is much more. The loss of such a family member shatters the whole […]
Prime Minister Jeevan Jyoti Bima Yojana

You May Like

If you have any query regrading Site, Advertisement and any other issue, please feel free to contact at contact@indiacareeradvice.com