१२ वीं के बाद कृषि विज्ञान में कोर्स | Courses in Agriculture after 12th

१२ वीं के बाद कृषि विज्ञान में कोर्स | Courses in Agriculture क्यों करें ?

कृषि हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है। भले हम इसमें खुद शामिल नहीं है पर हमारा जीवन इसी के आस पास घूमता है। हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है और हमारे गांव कृषि के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

हम भले ही नौकरी की तलाश में शहर की तरफ भागें हम ये भूल जाते हैं की कृषि के क्षेत्र में भी बहुत सारे मौके हैं जिसे हम समझ ही नहीं पते हैं।

कृषि विज्ञानं यानि की Agriculture Science अपने आप में एक उभरता एरिया है। इसमें ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद आप कॉर्पोरेट जगत में तो नौकरी पा ही सकते है पर सबसे अच्छी बात ये हैं की आप अपना भी बहुत कुछ कर सकते हैं।


सो दोस्तों देखते हैं की इस फील्ड में क्या क्या कोर्सेज है ?

You may like this video

https://youtu.be/39xXVNsAg-c

कृषि विज्ञान में कोर्स | Courses in Agriculture

कृषि विज्ञानं के क्षेत्र में भी आप और स्ट्रीम्स की तरह सर्टिफिकेट कोर्स से लेकर सबैचलर्स लेवल के कोर्स और उसके बाद मास्टर्स और पीएचडी भी कर सकते हैं।

सबसे पसंदीदा कोर्स है बैचलर्स ऑफ़ साइंस या Bsc

बैचलर्स ऑफ़ साइंस या Bsc (एग्रीकल्चर)

जैसा की हर BSC कोर्स होता है ये भी ३ साल का कोर्स है। १२विं पास होना जरूरी है। इस कोर्स के बाद आप मास्टर्स , MBA (मैनेजमेंट) या पीएचडी (PHD) कर सकते हैं. इसमें भी कई विभाग हैं जैसे –

  • Bsc (Agriculture) (कृषि विज्ञानं)
  • Bsc ( Dairy Science) (पशुपालन)
  • Bsc(Fisheries) (मछली पालन )
  • Bsc (Plant Science) (प्लांट साइंस)

बैचलर्स ऑफ़ इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी या BE / BTECH (एग्रीकल्चर)

जैसा की हर इंजीनियरिंग कोर्स होता है ये भी ४ साल का कोर्स है। १२विं पास होना जरूरी है। इस कोर्स के बाद आप मास्टर्स (ME / MTECH ) , MBA (मैनेजमेंट) या पीएचडी (PHD) कर सकते हैं. इसमें भी कई विभाग हैं जैसे –

  • BE / BTECH (Agriculture Engineering) एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग
  • BE / BTECH (Agri and Dairy Technology) एग्री एंड डेरी टेक्नोलॉजी
  • BET / BTECH ( Food Engineering) फ़ूड इंजीनियरिंग

बैचलर्स ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन / BBA

ये भी ३ साल का कोर्स है और एक तरह से नया है। इसमें एग्रीकल्चर मैनेजमेंट के बारे में पढ़ाया जाता है। एक अच्छा कोर्स है अगर आपका झुकाव मैनेजमेंट की तरफ है। मॉडर्न ज़माने की कृषि को कैसे मैनेज किया जाये ये इस कोर्स का मुख्या फोकस होता है।

मास्टर्स इन एग्रीकल्चर ( MSc / ME /MTECH )

आप बीएससी के बाद या इंजीनियरिंग के बाद इसमें एडमिशन ले सकते हैं। सरकारी कॉलेजेस में अधिकतर एडमिशन GATE के जरिये ही होता है सो आपको GATE परीक्षा पास करके इन कॉलेजेस में अप्लाई करना पड़ेगा। पर प्राइवेट कॉलेजेस के अपनी परीक्षाएं भी होती है।

PHD इन एग्रीकल्चर

अगर आपकी रिसर्च में रूचि है तो आप PHD कर सकते है। उसके लिए आपके पास मास्टर्स डिग्री होना जरूरी है। कुछ यूनिवर्सिटीज में BE / BTECH करने कद बाद भी एडमिशन ले सकते हैं PHD करने के लिए।


वैसे तो इस क्षेत्र में आप सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं। पर मेरी राय ये है की रूचि है इस फील्ड में तो आप काम से काम ग्रेजुएशन जरूर करें।

टॉप कॉलेजेस फॉर एग्रीकल्चर

नीचे १० प्रमुख कॉलेज का लिस्ट है –

कॉलेज वेबसाइट लिंक
Sardar Vallabhbhai Patel University of Agriculture and Technology, Meeruthttp://www.svbpmeerut.ac.in/
G B Pant University of Agriculture and Technology , Uttarakhand http://www.gbpuat.ac.in/
Tamil Nadu Agricultural University (TNAU), Coimbatorehttp://www.tnau.ac.in/
University of Agricultural Sciences, Bangalore https://www.uasbangalore.edu.in/
National Dairy Research Institute (NDRI), Karnalhttp://www.ndri.res.in
Indian Agricultural Research Institute (IARI), Delhihttps://www.iari.res.in/
Acharya N.G. Ranga Agricultural University (ANGRAU), Hyderabadhttps://angrau.ac.in/angrau/
Chaudhary Charan Singh Haryana Agricultural University, HISAR http://www.hau.ernet.in/
Punjab Agricultural University (PAU), Ludhianahttps://www.pau.edu/
Central Institute of Fisheries Education (CIFE), Mumbai http://cife.edu.in

दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको ये इनफार्मेशन पसंद आयी है। अगर आपको इस फील्ड में रूचि है तो आपको जरूर ये कोर्सेज करना चाहिए। आज न सिर्फ कृषि के क्षेत्र में बल्कि सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्र में भी क़ाफी नौकरिया है।

Have a great day!

Your friend Sanjeev

skumar@indiacareeradvice.com

Career in Hotel Management

Sanjeev
Sanjeev

Hello Friends, my name is Sanjeev Kumar. I am from Kanpur and I have been in the industry of education, training and mentoring for 20 years now. I love imparting what I have learnt and sharing my knowledge. I hope my articles benefit you.

On this website you will also find information regarding goverment jobs, goverment schemes , various scholorships , etc.

Hope you find all these information helpful!
You can write to me at skumar@indiacareeradvice.com

Articles: 115

5 Comments

  1. […] १२ वीं के बाद कृषि विज्ञान में कोर्स | Courses in Agriculture क्यों करें ?कृषि हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है। भले हम इसमें खुद शामिल नहीं है पर हमारा जीवन इसी के आस पास घूमता है। हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है और हमारे गांव कृषि के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।Read more.. […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *